सिमडेगा, जुलाई 3 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। झामुमो नेताओं ने गुरुवार की शाम भाजपा का पुतला फूंका। मौके पर जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना ने कहा कि 30 जून को हुल दिवस जैसे पवित्र दिन पर भोगनाडीह की घटना ना सिर्फ झारखण्ड के शहीदों का अपमान है वल्कि झारखण्ड के आदिवासियों मूलवासियों की आत्मा को ठेस पहुँचाने की बात है। उन्होंने कहा कि यह घटना एक सोची समझी साजिश का हिस्सा है। उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही। जिला सचिव शफीक खान ने कहा कि झारखंड को मणिपुर के जैसे जलाने का प्रयास भाजपा के द्वारा किया जा रहा है। इसकी जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। मौके पर रोस प्रतिमा सोरेंग, सरफराज अहमद, रितेश बड़ाइक, राजेश टोप्पो, फिरोज़ अली, प्रोफुलित डुंगडुंग, मो शहीद, अनिल तिर्की, ओस्कर डांग, मो अनस आलम, साबिर अंसारी, किशोर डांग, वसीम...