सिमडेगा, फरवरी 7 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। झामुमो जिला समिति द्वारा ठेठईटांगर के मेरोमडेगा में सदस्‍यता अभियान चलाया गया। झामुमो संयोजक प्रमुख अनिल कंडुलना के नेतृत्व में चले सदस्‍यता अभियान में काफी संख्‍या में दूसरे पार्टी के लोगों ने झामुमो का दामन थामा। झामुमो का दामन थामने वाले लोगों ने बताया कि वे लोग सीएम हेमंत सोरेन के कुशल नेतृत्‍व को देखते हुए झामुमो में शामिल हुए हैं।मौके पर संयोजक मंडली सदस्य सफीक खान ने कहा कि तेजी से लोग झामुमो से जुड़ रहे हैं। आने वाले दिनों में झामुमो पार्टी काफी मजबूत स्थिति में पहुंचेगी। उन्‍होंने हेमंत सोरेन के नेतृत्‍व वाली महागठबंधन सरकार की योजनाओं को भी गिनाया। साथ ही योजना का लाभ गांव के अं‍तिम व्‍यक्ति तक पहुंचाने की अपील की। मौके पर नोवास केरकेट्टा, राजेश टोप्पो, मासीदास कुल्लू, अमजद ओहदार आदि उपस्थ...