घाटशिला, सितम्बर 8 -- धालभूमगढ़। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कोकपाड़ा और मोहलीशोल पंचायत में पंचायत अध्यक्ष चिंटू सोरेन और बुढ़ान टुडू की अध्यक्षता में दोनों पंचायत में कार्यकर्ताओं के साथ उपचुनाव के लिए बैठक की गई। बैठक में उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए धरातल पर मतदाताओं से संपर्क करने और सरकार के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। दिवंगत हुए पूर्व शिक्षा मंत्री के कार्यों को पूरा करने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विक्टर सोरेन उपस्थित थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को उपचुनाव के लिए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए और चुनाव की तैयारी करने की बात कही। मौके पर युवा नेता सुबोध मुर्मू ,गुंजन हेंब्रम, माधवेंद्र मंडल कोकपाड़ा की मुखि...