चक्रधरपुर, अगस्त 17 -- चक्रधरपुर।झामुमो चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के चक्रधरपुर नगर, चक्रधरपुर प्रखंड और बंदगांव प्रखंड कमेटी द्वारा रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। बनमालीपुर स्थित विधायक सुखराम उरांव के आवासीय कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में झामुमो नेता और कार्यकत्र्ता जुटे और दिशोम गुरु शिबू सोरेन, शिक्षा मंत्री राम दास सोरेन, समाजसेवी सह शिक्षविद श्याम सुन्दर महतो, झामुमो नगर अध्यक्ष मुन्ना खान को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सभी ने फोटो पर पुष्पांजलि दी और उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। साथ ही उनकी जीवनी पर चर्चा की। इस दौरान विधायक सुखराम उरांव, सन्नी उरांव, प्रदीप महतो, दिनेश जेना सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...