पलामू, जून 22 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झामुमो छात्र मोर्चा पलामू जिला ईकाई ने शनिवार को चतुर्थ श्रेणी की नियुक्तियों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और स्थानीय अभ्यर्थियों को शत प्रतिशत प्राथमिकता देने की मांग को लेकर झामुमो के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा को मांग पत्र सौंपा। छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष कौशल किशोर के नेतृत्व मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में पलामू जिले में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति केवल मैट्रिक (10वीं) के अंकों के आधार पर की जा रही है, जो कि एक पक्षपातपूर्ण और अपारदर्शी प्रक्रिया है। इससे हजारों योग्य स्थानीय युवाओं को अवसर से वंचित होना पड़ रहा है। इस कारण लिखित परीक्षा के आधार पर पारदर्शी चयन प्रक्रिया लागू करने, पलामू के स्थानीय शत प्रतिशत अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देने, अन्...