चाईबासा, अप्रैल 26 -- चाईबासा।झामुमो केन्द्रीय समिति के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम के अध्यक्षता में झामुमो के सदस्यता अभियान तथा जिला समिति के पूर्ण विस्तार को लेकर चाईबासा परिसदन के सभाकक्ष में एक बैठक हुई। जिसमे जिला के अन्तर्गत आने वाले केन्द्रीय पदाधिकारी एवं केन्द्रीय सदस्यों के साथ जिला समिति के पदाधिकारियों की हुई बैठक । बैठक में जिला समिति के पूर्ण विस्तार हेतु विभिन्न नामों पर विचार मंथन किया गया जिसमें विशेष कर जातीय और क्षेत्रीय समीकरण के साथ ही महिलाओं और युवाओं की भागीदारी पर विशेष रुप से ध्यान दिया गया है । विचारोपरांत सर्वसम्मति से पूर्व घोषित जिला समिति के शेष पदों के लिए पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों का नाम तय किया गया। जिसे अनुमोदन हेतु जिला समिति द्वारा केन्द्रीय समिति को प्रेषित करने का निर्णय लिया ...