चक्रधरपुर, जुलाई 19 -- चक्रधरपुर।झामुमो के नगर अध्यक्ष मुन्ना खान का शुक्रवार देर रात निधन हो गया। वे पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे औरुनका ईलाज चल रहा था। मुन्ना खान के निधन से झामुमो कार्यकत्र्ताओं और उनके समर्थकों में शोक की लहर छा गई है। मुन्ना झामुमो की राजनीतिक में काफी सक्रिय थे, जिसे देखते हुये उन्हें लगातार दूसरी बार नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। मुन्ना खान के निधन पर चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव ने गहरा दुख: व्यक्त किया है और उन्होंने कहा कि मुन्ना खान के निधन से राजनीतिक और व्यक्तिगत क्षति हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...