आदित्यपुर, सितम्बर 29 -- आदित्यपुर। सालडीह, सरायकेला के मूल निवासी गणेश महाली झामुमो केन्द्रीय समिति के सदस्य बनाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि गणेश महाली सरायकेला विधान सभा क्षेत्र से झामुमो के प्रत्याशी भी रह चुके हैं। गणेश महाली की नियुक्ति पर झामुमो, आदित्यपुर नगर कमिटी के अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान, उपाध्यक्ष बीरेंद्र गुप्ता, लालबाबू सरदार, बीरेंद्र तिवारी आदि ने प्रसन्नता जताया है तथा इसके लिए उन्हें बधाई दी है। वहीं, सरायकेला विधान सभा क्षेत्र के सभी प्रखंड और नगर कमिटी साहित पंचायत और बूथ कमेटी के प्रतिनिधियों ने भी श्री महाली को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...