सिमडेगा, मार्च 1 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के गोर्रा गिरजा टोली में शनिवार को झामुमो की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता शांतियल हेमरोम ने की। बैठक में झामुमो की पंचायत स्तरीय संयोजक मंडली का गठन किया गया। जिसमें सेजन हेमरोम को अध्यक्ष प्रभु सहाय गुड़िया को उपाध्यक्ष, चंद्र मोहन डांग को सचिव, जीरन हेमरोम, को उप सचिव, कामिल डांग को कोषाध्यक्ष बनाया गया हे। वहीं फ्रांसिस मड़की, विजय कुंडलना, प्यारा मड़की, मंगल टोपनो, फिरोज खान को शामिल किया गया है। कार्यक्रम में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बिरजो कुंडलना एवं मो तनवीर हुसैन उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...