बोकारो, मार्च 2 -- झारखंड मुक्ति मोर्चा के बोकारो महानगर इकाई के अंतर्गत आने वाली 34 शाखा समितियों के अध्यक्ष और सचिवों को नयामोड़ स्थित बिरसा आश्रम में सम्मानित किया गया। सभी को माला और गमछा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय सदस्य बीके चौधरी ने की। इस अवसर पर महानगर संयोजक प्रमुख मंटू यादव ने कहा कि केंद्रीय समिति के निर्देशों के आलोक में टीम के सदस्यों ने मेहनत के साथ बोकारो, चास और फुसरों में 28 फरवरी तक सदस्यता अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया। उन्होंने बताया कि सभी जगह शाखा समितियों का गठन किया गया है और आगे भी सदस्यता अभियान जारी रहेगा। झामुमो नेता मंटू यादव ने निर्देश देते हुए कहा कि पंद्रह दिनों के अंदर शाखा समितियों का विस्तार किया जाए और सदस्यता अभियान को लगातार जारी रखा जाए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्...