दुमका, अक्टूबर 10 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के मसानजोर पंचायत के छोटाचापूड़िया स्थित आदिवासी काला संस्कृति भवन परिसर में झामुमो पंचायत अध्यक्ष रफिक आलम के अधयक्षता में बूथ लेवल एजेंट (बी.एल.ए) को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक किया गया। बैठक में सर्वसम्मति बेदियाचौक बूथ एजेंट के रूप में ममताज अंसारी, बाडाचापूड़िया में आशीष कुमार, मसानजोर में बलदेब सोरेन, रांगामटिया में गौपाल चन्द्र राय व सिंगटुट में रामेश्वर टुडू को मनोनीत किया गया। संगठन विस्तार के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया। इस अवसर पर बिरेन किस्कू, दिलीप सोरेन,नाशिर अंसारी, ममताज अंसारी, साहेब लाल मुर्मू, युसूफ अंसारी, बाबुधन हांसदा, सुदर्शन हेम्ब्रम आदि मैजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...