रामगढ़, अगस्त 4 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा और झारखंड कोलियरी मज़दूर यूनियन की संयुक्त बैठक रविवार को अरगड्डा महाप्रबंधक कार्यालय के पास हुई। बैठक में यूनियन और पार्टी की मजबूती पर चर्चा हुई। इस दौरान उपस्थित पार्टी व यूनियन कार्यकर्ताओं ने पार्टी के एक पदाधिकारी जो सिरका रोड सेल से जुड़े है उसपर पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप लगाकर शीर्ष नेताओं से उसे सेल प्रभारी से हटाने की मांग की। कहा कि शीर्ष नेताओं ने यदि 15 दिनों के अंदर उनकी मांगों पर पहल नहीं करती हैं तो हम सभी कार्यकर्ता पार्टी व यूनियन से इस्तिफा देने के लिए मजबूर हो जाएंगे। मांग करने वालों में कमरूद्दीन खान, सोमिर डे, मुस्तफा खान, लक्ष्मी चरण महतो, विनय राम, बैजनाथ बेदिया, कुवंर महतो, रंजीत राम, इरफान खान, एस सागर, जियाउल अंसारी आदि शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्त...