कानपुर, नवम्बर 23 -- कानपुर देहात। खुले बाजार धान की कीमते सरकारी क्रय केंद्र से कम होने के कारण किसानों को रुझान क्रय केंद्रों की ओर बढ़ रहा है। क्रय केंद्रों में धान बिक्री के लिए किसान अब जानकारी जुटाने के साथ खुले बाजार धान वक्रिय करने की बजाय धान सुखाकर डंप कर रहे है। अभी भी झावर क्षेत्रों में धान कटाई का काम छूटा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...