लखीमपुरखीरी, फरवरी 16 -- पलियाकलां। दुधवा टाइगर रिजर्व की किशनपुर रेंज के झादीताल में दुर्लभ प्रवासी पक्षी देखा गया है। किशनपुर रेंज के झादीताल में यूपी ग्रासलैंड प्रोजेक्ट पर काम करने गई टीम ने फैलकेटेड डक नामक दुर्लभ प्रवासी पक्षी को देखा। जिसकी वीडियो भी बनाई गई है। बताया गया कि यह पक्षी दुधवा में पहली बार देखा गया है जो मुख्यतः मंगोलिया व साइबेरिया देशों में प्रजनन करता है। इसका संरक्षण न होने पर यह प्रजाति शीघ्र ही खतरे में पड़ सकती है। बर्डलाइफ इंटरनेशनल द्वारा भी इसे विशेष श्रेणी में रखा गया है। झादीताल में यह पक्षी पाए जाने से स्पष्ट हो रहा है कि प्रवासी पक्षियों के लिए झादीताल एक उपयुक्त व सुरक्षित वास स्थल है। पार्क के डीडी डा. रंगाराजू टी ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि यदि विशेष प्रकार के पक्षी दिखते हैं तो सूचना नजदीकी वन व...