भागलपुर, अक्टूबर 19 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। धनतेरस को लेकर लक्ष्मी-गणेश और भगवान कुबेर की मूर्ति, धन्वंतरि कुंजी, झाड़ू, नमक, कौड़ी और धनिया की जमकर खरीदारी हुई। धनतेरस पर विशेष रूप से पूजा सामग्री और शुभ माने जाने वाले सामान खरीदने की परंपरा रही है। बाजारों में सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ दुकानों पर बनी रही। आम दिनों में जहां फूल वाली झाड़ू 40 से 70 रुपये तक बिकती थी, वहीं धनतेरस पर इनकी कीमत 50 से 120 रुपये तक पहुंच गई। दुकानदार सुमन कुमार ने बताया कि झाड़ू की मांग इतनी रहती हैं कि सुबह से ही ग्राहक लगातार खरीदारी करते रहे। उन्होंने बताया कि उन्होंने लगभग 150 पीस झाड़ू फूल वाली और खजूर व नारियल झाड़ू मंगाए थे, जिनमें से अधिकांश बिक चुके हैं। दुकानदार गोबिंद कुमार ने बताया कि ग्राहकों ने झाड़ू, नमक, कौड़ी और धनिया सहित पूजा सम...