औरंगाबाद, अगस्त 1 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर थाना क्षेत्र के शमशेर नगर में एलटीएफ अवैध मद्य निषेध टास्क फोर्स दाउदनगर की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर झाड़ियों में छुपाकर रखी गई बड़ी मात्रा में देसी शराब बरामद की है। यह झाड़ी छेदी चौधरी के मकान के पास स्थित बताई जा रही है। टीम को झाड़ी से तीन गैलन में भरी हुई शराब मिली, जिसमें दो गैलन 40-40 लीटर के, एक गैलन 20 लीटर का, एक पीले रंग की बोरी में भरा हुआ शराब और लगभग 5 लीटर पॉलिथीन में रखा गया शराब शामिल था। सभी बरामद सामग्रियों को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए दाउदनगर थाना लाया गया। इस

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...