सीतापुर, जून 15 -- मिश्रिख, संवाददाता। मिश्रिख कोतवाली इलाके के लोधौरा में आम के बाग की रखवाली कर रहे बुजुर्ग का शव बाग की झाडी में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौक पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के डिघिया निवासी नन्दलाल उम्र 68 वर्ष पुत्र चुन्ना लाल लोधौरा गांव में आम के बाग की रखवाली करता था। शनिवार की सुबह उनका शव आम के बाग की झाड़ी में पड़ा मिलने से गांव में हडकम्प मच गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। कोतवाल अरविंद सिंह ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है। परिवार की तरफ से कोई तहरीर अभी नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...