बिहारशरीफ, जून 23 -- दीपनगर थाना क्षेत्र के लखरामा गांव के पास मिली लाश बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दीपनगर थाना क्षेत्र के लखरामा गांव के पास सोमवार की सुबह झाड़ी से बुजुर्ग का शव बरामद किया गया। स्थानीय लोगों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है। स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। स्थानीय लोगों की माने तो मृतक की उम्र करीब 70 वर्ष है। एक आंख फूटी हुई है और गले पर काला निशाना दिख रहा था। लोग गला दबाकर हत्या करने की आशंका जता रहे हैं। हालांकि, पुलिस शरीर पर किसी तरह की चोट या जख्म के निशान मिलने की बात से इनकार कर रही है। थानाध्यक्ष जितेन्द्र राम ने बताया कि शव पानी से भींगा हुआ था। किसी तरह के चोट के निशान नहीं दिख रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्...