मुजफ्फरपुर, अगस्त 1 -- मीनापुर। मोथहा फकिराना चौर स्थित बांसवाड़ी से रामपुरहरि पुलिस ने गुरुवार की रात 167 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। शराब झाड़ी में छुपाकर रखी गई थी। पुलिस के आने की भनक लगते ही तस्कर फरार हो गए। थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दारोगा रवींद्र कुमार सिंह के बयान पर मोथहा फकिराना निवासी रमेश राय और लोभित राय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...