जौनपुर, अगस्त 4 -- सुजानगंज। सुजानगंज से प्रतापगढ़ जाने वाले मुख्य मार्ग पर झाड़ियों का कब्जा हो गया है। बेलवार बाजार से कुन्दहा, गोलहनामऊ गांव से होकर गुजरने वाली सड़कों के दोनों तरफ झाड़ियों का अंबार लगा है। सड़क पर झाड़ियां आ जाने से सड़क के किनारे गड्ढे आदि नहीं दिखाई पड़ते जिसके कारण दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। बारिश होने के कारण सड़क के किनारे गड्ढे बड़े हो गए हैं। ऐसे में झाड़ियों के बीच सड़क में चलना खतरों से खाली नहीं है। ग्रामीणों ने मांग की है सड़क पर आने वाली झाड़ियों को विभाग की तरफ से साफ कराया जाए नहीं तो दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है। संगम शर्मा, शैलेन्द्र पांडेय, पप्पू मिश्रा समेत अन्य ग्रामीणों ने विभाग का ध्यान इधर आकृष्ट कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...