नोएडा, नवम्बर 9 -- ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के पाली गांव की तरफ जाने वाले रोड के पास झाड़ियों में मिला शव श्योराजपुर गांव निवासी अंकित का निकला। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है। वहीं, मामले में जांच के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि हत्यारोपितों की तलाश के लिए चार टीम गठित की गई है। जल्द मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। बता दें कि सोमवार को पाली गांव की तरफ जाने वाले सर्विस रोड पर झाड़ियों में युवक का शव मिला था। मृतक के गले में धारदार हथियार के निशान है। हत्या करने के बाद शव को झाड़ियों में फेंके जाने की आशंका है। घटना के आसपास शराब के पाउच भी पड़े मिले थे। आशंका जताई जा रही है कि शराब पीने के बाद हुए विवाद में हमला कर अंकित की हत्या की गई है। सूरजपर कोतवाली प्रभारी का कहना है ...