उन्नाव, नवम्बर 17 -- न्योतनी। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के लालपुर गांव के बाहर नहर किनारे झाड़ियों में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे नवजात शिशु मिलने से हड़कंप मच गया। कपड़े में लिपटी बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पास से गुजर रही गांव की ही महिला संतोषी ने एंबुलेंस से उसे सीएचसी पहुंचाया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। सूचना पर पहुंची ने मौके पर जांच की। इंस्पेक्टर शरद कुमार ने बताया कि नवजात झाड़ियों में महिला को मिली थी। बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। मामले की पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...