संभल, मई 16 -- थाना क्षेत्र में गुन्नौर-बदायूं हाईवे पर स्थित जगन्नाथपुर गांव के पास गुरुवार को आर कोल्ड स्टोर के समीप झाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव हरे रंग की टी-शर्ट और खाकी नेकर में पाया गया, जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास लोगों से पूछताछ की लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। फॉरेंसिक टीम भी जांच कर रही है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने खेतों की ओर जाते समय झाड़ियों से तेज दुर्गंध महसूस की और जब पास जाकर देखा तो एक युवक का शव दिखाई दिया। तुरंत गुन्नौर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे सीओ दीपक तिवारी, थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान, चौकी इंचार्ज सौरभ कुमार और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निर...