सीतामढ़ी, नवम्बर 5 -- सुप्पी। गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने पुलिस जवानों के साथ सोमवार की थाना क्षेत्र के सोनाखान गांव से पश्चिम बागमती नदी के किनारे झाड़ियों में छिपाकर बोरियों में रखे गये 1440 बोतल नेपाली सौफी शराब बरामद किया गया। जबकि शराब धंधेबाज रात के अंधेरा का लाभ उठाकर घटना स्थल से भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के अन्तर्गत सुप्पी थाना में मंगलवार को अज्ञात शराब धंधेबाजों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...