प्रयागराज, जून 19 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नए यमुना पुल के नीचे गुरुवार को झाड़ियों के बीच एक झोले में नवजात मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों की सूचना पर पहुंची डायल 112 एवं नैनी पुलिस ने नवजात को पास के एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए, वहां से उसे चाइल्ड केयर सेंटर के हवाले कर दिया गया। गुरुवार को नए यमुना पुल के नीचे झाड़ियों के बीच बच्चे की रोने की आवाज पर ठेले पर दुकान लगाने वाली महिला वहां पहुंचीं तो झोले में नवजात (लड़का) तड़पता मिला। महिला समेत वहां मौजूद अन्य लोग भावुक हो गए। इसके बाद लोगों ने डायल 112 पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे पीआरबी के जवानों ने जेल चौकी प्रभारी को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे जेल रोड चौकी इंचार्ज अशोक कुमार पहले नवजात को अरैल मोड़ स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। वहां से उसे चाइल्ड केयर सेंटर प्रयाग...