गुड़गांव, नवम्बर 21 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-47 के समीप स्थित गांव झाड़सा के तालाब को अतिक्रमणमुक्त करवाया जाएगा। इस तालाब के आसपास काफी संख्या में झुग्गियां डल गई है। इन झुग्गियों में रहने वाले लोग खुले में शौच निवृत होते हैं। इसकी वजह से वातावरण प्रदूषित हो रहा है। झुग्गी में रहने वाले लोगों को एक सप्ताह का अल्टीमेटम नोडल अधिकारी (तोड़फोड़) डीटीपी आरएस बाठ ने दिया है। सेक्टर-47 आरडब्ल्यूए के प्रधान वीरेंद्र त्यागी ने दो दिन पहले डीटीपी आरएस बाठ को व्हाट्सऐप के माध्यम से शिकायत भेजी थी। उन्हें बताया गया कि सरकारी जमीन पर काफी संख्या में झुग्गियां डल गई हैं। इसकी वजह से आपराधिक वारदात होने का डर बना रहता है। इसके अलावा वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है। शुक्रवार दोपहर को आरएस बाठ ने मौके का निरीक्षण किया। नगर निगम के पार्षद कु...