मोतिहारी, अक्टूबर 15 -- सुगौली, निज संवाददाता । थाना क्षेत्र के भरगांवा पंचायत के बढ़ेया गांव में अपने बच्चे का इलाज कराने मायके आई महिला से झाड़फूंक के नाम पर तांत्रिकों ने उसके गहनों को हड़प फरार हो गए। मामले को लेकर पीड़िता बढ़ेया गांव निवासी सीमा कुमारी ने ठगी को ले पुलिस को दिए आवेदन के आधार पर छापेमारी कर दोनों ठगों को छपरा के नया गांव से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों तांत्रिक सीवान जिले के भगवानपुर थाना के मोहम्मदपुर गांव निवासी हरेराम तिवारी के पुत्र सुजीत कुमार तिवारी तथा उसके सहयोगी जयराम तिवारी के पुत्र अजीत कुमार तिवारी हैं। घटना के बाबत पीड़ित सीमा कुमारी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि उसके बच्चे की तबीयत बहुत दिनों से खराब चल रही थी। जिसके इलाज के लिए वह अपने मायके भरगांवा पंचायत के बढ़ेया गांव में आई थी। इस दौरान ...