जमशेदपुर, अप्रैल 27 -- जमशेदपुर। झाड़ग्राम धनबाद मेमू ट्रेन 28 से एक मई तक रद्द रहेगी। आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से यह आदेश हुआ है। इससे टाटानगर आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन आद्रा से अप डाउन करेगी। इधर, मानीकुई और कुनकी के बीच नदी पर ब्रिज मरम्मत के लिए 27 अप्रैल को लाइन ब्लॉक होने के कारण टाटानगर हटिया, बरकाकाना, आसनसोल, झारग्राम व अन्य ट्रेनों का परिचालन रद्द था। दूसरी ओर, चक्रधरपुर मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर से राउरकेला, बिलासपुर व इतवारी की ट्रेन को रद्द किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...