जमुई, सितम्बर 9 -- झाझा, निज प्रतिनिधि नगर क्षेत्र स्थित के पुरानी बाजार में स्थित जमुई जिला बीड़ी मजदूर यूनियन "एटक" के कार्यालय में बीड़ी मजदुर की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।उक्त बैठक की अध्यक्षता यूनियन की अध्यक्ष कॉमरेड सुमित्रा देवी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से दो मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमें सर्व प्रथम तंबाकू पर 40 प्रतिशत जीएसटी बढ़ोतरी का मामला रहा। ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के बैनर तले आंदोलन की चेतावनी के बाद भारत सरकार ने इस पर संज्ञान लेते हुए जीएसटी को घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया। उपस्थित यूनियन के सदस्यों ने इस निर्णय पर केंद्र सरकार का धन्यवाद किया। दूसरा मुद्दा बीड़ी मजदूरों की मजदूरी कटौती को लेकर रहा। बैठक में उपस्थित लोगों ने इस बात का एक मत से विरोध किया कि सुदूर क्षेत्रों में मजदूरों से 10 से 15 रुपये तक की मजदूरी क...