भागलपुर, मई 9 -- झाझा, नि.सं.। आसन्न विधान सभा चुनाव में झाझा विस समे पूरे बिहार में इस बार सामाजिक न्याय की विजय का परचम फहराएगा। उक्त बातें राजद े युवा नेता राजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव ने कही है। श्री यादव ने कहा कि पूरा बिहार ही नही बल्कि देश और दुनियां भी जानती है कि राजद ही वह पार्टी है जो सही मायनों में सामाजिक न्याय की झंडाबरदर रही है। साथ ही,मौजूदा सियासतदानों में लालू प्रसाद ही वह एकमात्र नेता हैं जिसने जमीनी तौर पर हमेशा सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी है और दबे,कचले,पिछड़े,वंचितों व अकलियतों को समाज की मुख्य धारा में लाने का काम किया है। बता दें कि राजद के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर दो दिन पूर्व झाझा में आहूत राजद की सामाजिक न्याय परिचर्चा के कार्यक्रम में अपने समर्थकों के हुजूम के साथ शिरकत करने वाले गुड्डू यादव ने दावे भरे लहजे म...