जमुई, दिसम्बर 23 -- झाझा । नगर संवाददाता झाझा में पारा 9 डिग्री के रिकार्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। यदि गूगल बाबा पर विश्वास किया जाए तो गूगल रिपोर्ट के अनुसार यह 9 डिग्री का तापमान झाझा में 8 डिग्री सेंटीग्रेड का अनुभव देता रहा। झाझा का सोमवार को तापमान न्यूनतम 9 डिग्री एवं अधिकतम 18 डिग्री रहा। शीत लहर, कुहरे ने कनकनी बढ़ा दी है। वर्ग कक्षा 5 से ऊपर के विद्यालय खुले रहने से बच्चे नाराज हैं। छात्रों ने विद्यालय संचालन को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई है। इससे सामान्य जन-जीवन प्रभावित हो गया है। बड़े बूढ़े एवं बच्चे घरों में रहने को मजबूर रहे। छात्र-छात्रा भी परिजनों के साथ परेशान देखे गए। छात्रों का कहना है कि सुबह से शाम तक झाझा में अभी ठंड कम होने की कोई उम्मीद नहीं है। अत: अधिकारी हम बच्चों को बीमार होने से बचाएं और विद्यालय को बंद करने ...