रामगढ़, अप्रैल 21 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन बरका-सयाल क्षेत्रीय कमेटी ने सेंट्रल सौंदा निवासी उदय मालाकार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सभी पदों से निष्काषित किया है। क्षेत्रीय अध्यक्ष संजय वर्मा ने इस बावत सीसीएल बरका-सयाल के जीएम को बतौर पत्र लिख कर जानकारी दी है। इसमें बताया है कि उदय मालाकार इधर लगातार यूनियन विरोधी कार्य कर रहे थे। इसलिए यूनियन ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सेंट्रल सौंदा निवासी उदय मालाकार को सभी पदों से निष्काषित कर दिया है। क्षेत्रीय अध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि झाकोमयू नीति और सिद्धांत पर चलने वाली यूनियन है। इसके खिलाफ कार्य करने वाले कोई भी शख्य बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वो यूनियन के पदाधिकारी हरो या फिर सदस्य, नियम सब पर बराबर लागू होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...