लखनऊ, जुलाई 27 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। इमामबाड़ा झाउलाल ठाकुरगंज में रविवार को यौम-ए-गम मनाया गया। इस कार्यक्रम को बैतुलमाल का अशरा के नाम से जाना जाता है। इस मौके पर शहर की तमाम मातमी अंजुमनों ने देररात तक नौहाख्वानी व सीनाजनी की। कार्यक्रम में हजारों अजादारों ने शिरकत की जिसमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल हुए व अजादारों ने अलमों की जियारत की। इमली वाली मस्जिद, ठाकुरगंज में मौलाना हसनैन बाकरी ने मजलिस को खिताब किया। मजलिस बाद रईस आलम,रज़ी अब्बास,आग़ा मेहदी,खुशनूद मुस्तूफा,अफसर दबीरी, ज़फर, शुमूम आर्फी,नकी, शमीम हैदर ने अपने कलाम पेश किए। इसके बाद अंजुमन मजलूमियां,कैम आले इबा काजमिया आबिदया,सदरे मातम शाइन शोजा और रौनके दीने इस्लाम सहित शहर की करीब 110 से अधिक अंजुमनों ने अपने अलम ए मुबारक सजाये और नौहाख्वानी व सीनाजनी करके इमाम हुसैन और ...