कानपुर, नवम्बर 7 -- कानपुर। झांसी मंडल के अधीन कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी खंड में स्वचालित सिग्नलिंग कार्य होना है। इसके लिए 13 ट्रेनों को बीच में रोककर चलाया जाएगा। ये सभी ट्रेनें कानपुर होकर चलती हैं। एनसीआर सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि 14110 कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट दस नवंबर को गोविंदपुरी पर 15 मिनट, 12597 गोरखपुर -छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 11 नवंबर को लखनऊ-कानपुर के बीच 80 मिनट, 15109 छपरा-मथुरा 12 व 14 नवंबर को लखनऊ-कानपुर के बीच 80 मिनट, 15065 गोरखपुर-पनवेल 11, 13, 14 नवंबर को लखनऊ-कानपुर के बीच 45 मिनट, 12875 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल 12, 15 नवंबर को लखनऊ-कानपुर के बीच 90 मिनट, 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस 12 नवंबर को लखनऊ-कानपुर के बीच 45 मिनट, 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक 15 नवंबर को इन्हीं स्टेशनों के बीच ...