झांसी, जुलाई 6 -- मोंठ (झांसी), संवाददाता। कानपुर-झांसी नेशनल हाईवे पर सेमरी गांव के पास 32 स्कूली बच्चों से भरी एक बस की अचानक स्टेयरिंग फेल होने से नहर में जा पलटी। हादसे में 12 बच्चे घायल हो गए, इनमें पांच की हालत गंभीर है। चिरगांव के राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त स्कूल की एक बस शनिवार दोपहर छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर कस्बा मोंठ के गांव लुधियाई और करकोस जा रही थी। बस में चालक, हेल्पर समेत प्राइमरी से जूनियर हाईस्कूल तक के करीब 32 बच्चे सवार थे। जैसे ही बस सेमरी गांव के पास पहुंची, अचानक स्टेयरिंग फेल हो गई। बेकाबू होकर बस हाईवे किनारे बनी छोटी मानइर (नहर) में गिरकर पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर ग्रामीण मदद के लिए दौड़े। हादसे की सूचना पर उपजिलाधिकारी मोंठ अवनीश तिवारी, सीओ मोंठ अजय श्रोत्रिय, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अख...