झांसी, जून 27 -- मोंठ (झांसी), संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र मोंठ स्थित गांव सेना में मामूली विवाद में बुधवार रात पड़ोसी ने वृद्ध को बसुली (लकड़ी छीलने का औजार) से काटकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की सूचना पर मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार सुबह 72 वर्षीय परमलाल अहिरवार का पड़ोसी हरी सिंह अहिरवार से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। काफी हंगामा होने पर पड़ोसियों ने दोनों पक्षों को शांत कराया। रात में खाना खाने के बाद परमलाल अपनी पत्नी लाडकुंवर के साथ सो गया। आधी रात हरी सिंह बसुली लेकर परमलाल के घर में घुस गया। सोते समय उनके सिर, कान और गर्दन समेत शरीर के कई हिस्सों पर जमकर वार किए। चीख-पुकार सुनकर लाडकुंवर की नींद खुल गई और शोर मचाने लगी। हंगामा मचता देख हरी दीवार ...