झांसी, अक्टूबर 8 -- झांसी, संवाददाता। प्रेमनगर थाना क्षेत्र मैं दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। नहर के पास बने मकान की छत से निकली हाइटेंशन लाइन से मकान की छत पर करंट फैल गया। जिसकी चपेट में आने से मां बेटा और दादी की मौत हो गई। मोहल्ला आजादपुरा नहर के पास रहने वाले दयाशंकर साहू के मकान के ऊपर से निकली विद्युत विभाग की ग्यारह हजार केवी की हाइटेंशन लाइन निकली है। देर रात भारी बारिश होने के कारण हाइटेंशन लाइन में करंट दौड़ गया। जिससे दयाशंकर साहू के मकान की छत पर करंट आने लगा। जिसकी चपेट में आने आज उसका 26 वर्षीय बेटा प्रवीण , मां रंजना, सास विमला, सहित परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों को करंट की चपेट में झुलसा देख वहां चीख पुकार मच गई। मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए ले जाया गया। जहां तीनों की मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनो के ...