झांसी, नवम्बर 6 -- विकास खंड चिरगांव के ग्राम नंदखास में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर नंदखास ने एक बार फिर उत्कृष्ट कार्य किया है। हाल में कायाकल्प मूल्यांकन में इस आरोग्य मंदिर ने झांसी जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, स्वच्छता, समुदाय से जुड़ाव और बेहतर प्रबंधन का परिणाम मानी जा रही है। अफसरों ने सीएचओ अंजली सिंह की सराहना की है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी ने डॉ. अंजली सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि केवल उनकी नहीं, बल्कि पूरे स्टाफ और स्थानीय समुदाय के सहयोग से संभव हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोग्य मंदिर में साफ-सफाई, मरीजों के प्रति संवेदनशील व्यवहार, टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, और डिजिटल रिकॉर्ड प्रणाली पर विशेष ध्यान दिया गया। नियमित निरीक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम और जनसह...