आगरा, अगस्त 8 -- यात्रियों की सुविधा व रक्षाबंधन पर्व के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-निजामुद्दीन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्पेशल जनरल ट्रेन झांसी से 8 से 10 अगस्त तक और निजामुद्दीन से 9 से 11 अगस्त तक चलेगी। ट्रेन झांसी से दोपहर 3.45 बजे चलकर शाम 7.35 बजे आगरा कैंट और रात 12.30 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी। ट्रेन निजामुद्दीन से रात 2 बजे चलकर सुबह 5.20 बजे आगरा कैंट व सुबह 9.30 बजे झांसी पहुंचेगी। ट्रेन में जनरल कोच लगे होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...