गढ़वा, नवम्बर 24 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच, नवादा (गढ़वा) की ओर से भंडरिया प्रखंड की जनेवा पंचायत अंतर्गत बंगाली डेरा में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के उपलक्ष्य में तलवारबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय समाजसेवी व संस्कृतिकर्मी अशोक कुमार सिंह ने की। उन्होंने कहा कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई सभी बालिकाओं के लिए अनुकरणीय है। विशेष कर पढ़ने वाली बच्चियों को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का जीवन चरित्र बताना चाहिए। मौके पर पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच के निदेशक नीरज श्रीधर ने कहा कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का जीवन चरित्र सभी मातृशक्तियों को जानना चाहिए। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपना जीवन सुंदर बनाने की दिशा में प्रयास करना चाहिए। कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के ...