लखनऊ, जुलाई 29 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। उमस भरी गर्मी में ट्रेनों के फेल हो रहे एसी से यात्रियों की यात्रा काफी कष्टदायक हो रही है। पिछले दिनों गोरखपुर एक्सप्रेस और बनारस इंटरसिटी में एसी फेल होने के बाद झांसी एक्सप्रेस में यह समस्या सामने आई। झांसी से लखनऊ के बीच चलने वाली झांसी एक्सप्रेस के यात्री उपेंद्र त्रिपाठी ने रेलवे के एक्स पर पोस्ट कर शिकायत की, कि थर्ड एसी बी-टू का एसी काम नहीं कर रहा है। पूरी बोगी में भयंकर गर्मी, घुटन भी हो रही है। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से अनुरोध किया कि यात्रियों को इस भीषण गर्मी से तुरंत निजात दिलाएं। बर्थ संख्या 30 पर मां के साथ सफर कर रहा डेढ़ वर्ष का एक बालक गर्मी के कारण लगातार रोए जा रहा है। यह ट्रेन तीन घंटे की देरी से भी चल रही है। चित्रकूट एक्सप्रेस की एसी बोगी में कब्जा लखनऊ से चित्रकूट के...