लखीमपुरखीरी, नवम्बर 12 -- कस्बे में चल रहे महारानी सुरथ कुमारी स्टेट फुटबाल टूर्नामेंट के तीसरे दिन राजा प्रताप विक्रम शाह इंटर कॉलेज के खेल के मैदान पर तीन मैच खेले गए। खेले गए मैच में झांसी, बहराइच और अमन सपोर्टिंग क्लब की टीमें विजयी रही। मंगलवार को सिंगाही में चल रहे महारानी सुरथ कुमारी स्टेट फुटबाल टूर्नामेंट में पहला मैच सनराइज सिंगाही और झांसी के मध्य खेला गया। पहले हाफ में सनराइज सिंगाही टीम के खिलाड़ी राहिद ने 36 वें मिनट पर पहला गोल मारा। दूसरे हाफ में झांसी की टीम खिलाड़ी ज्ञानेंद्र ने 6 मिनट पर एक गोल मारकर अपनी टीम को बराबरी पर ले आई। अंत तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। ट्राई ब्रेकर में झांसी की टीम ने 1/3 मैच को जीत लिया। दूसरा मैच गौतम स्पोर्टिंग क्लब और डीएफए बहराइच के बीच खेला गया। दोनों हाफ कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। ...