सीतापुर, जनवरी 21 -- पिसावां, संवाददाता। पिसावां इलाके में जालसाज ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। इसके बाद निवेश पर दो गुना फायदे का का झांसा देकर 1.50 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपये होल्ड करा दिया है। पिपरी सादीपुर निवासी चंद्रप्रकाश मौर्य के मुताबिक कुछ दिन पहले इंस्ट्राग्राम पर एक युवक का मैसेज आया। धीमे-धीमे उससे दोस्ती हो गई। जालसाज ने 1.50 लाख रुपयसे निवेश पर तीन लाख रुपये मिलने का झांसा दिया। बातों में आकर उन्होंने 1.50 लाख रुपये निवेश कर दिए। फायदा तो दूर उन्हें अपने रुपये भी वापस नहीं मिले। प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह तोमर के मुताबिक जांच में सामने आया कि 22 बार में अलग-अलग दो खातों में रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। खाते में भेजे गए 10 हजार रुपयों को होल्ड करा दि...