संभल, मई 23 -- कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने दंपत्ति से झांसा देकर उसकी बैंक पास बुक, एटीएम ले लिया। मांगने पर टालमटोल करता रहा। जब दंपत्ति ने बैंक में जाकर डिटेल निकलवाई तो युवक कई लाख का लोन ले चुका था। आरोपी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है। संभल गेट निवासी दीनदयाल पुत्र सालिग राम ने बताया कि गौशाला रोड की पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में उसकी पत्नी मीना ने खाता खुलवाया। स्वयं का काम करने वाले एक युवक ने 13 अक्तूबर 2023 को दस हजार रूपये लोन दिलाया और कहा कि वह उनका लोन माफ करा देगा। युवक ने झांसा देकर चैकबुक, एटीएम व पिन नंबर ले लिया। दीनदयाल पिछले एक वर्ष से युवक से अपनी पासबुक, चैक बुक व एटीएम मांग रहा है, लेकिन वह टालमटोल करता आ रहा है। 14 मई 2025 को दीनदयाल ने बैंक जाकर अपने खाते की डिटेल निकलवाई तो उसके होश उड़ गए। क्योंकि आरोपी द...