फरीदाबाद, नवम्बर 6 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। साइबर ठगों ने 24 वर्षीय युवती को टेलीग्राम पर घर बैठे पैसा कमाने का झांसा देकर टास्क पूरा करने के बहाने 50,241 रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ निवासी सुरेश चंद की बेटी यशमी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 26 अक्तूबर को उसे टेलीग्राम पर किसी ने घर बैठे काम कर पैसा कमाने का ऑफर भेजा। संदेश भेजने वाली महिला ने अपना नाम आशा ठाकुर बताया और कहा कि टास्क पूरा करने पर भुगतान किया जाएगा। यशमी ने भरोसा कर कुछ टास्क पूरे किए, लेकिन धीरे-धीरे उससे विभिन्न बहानों से 50,241 रुपये वसूल लिए गए। जब उसे ठगी का अहसास हुआ तो उसने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों तक पहुंचने के लिए तकनीकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लोगो...