गुड़गांव, अप्रैल 23 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। जालसाज ने युवती को टास्क देकर रुपये कमाने का झांसा देकर चार लाख रुपये की ठगी कर डाली। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मानेसर साइबर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-81 निवासी मुनमुन मुखर्जी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नौकरी की तलाश कर रही थी। तभी उनको टास्क देने के नाम पर रुनये कमाने का झांसा देकर टेलीग्राम ऐप में जोड़ा गया। टास्क करने के लिए रुपये की मांगे गए। ऐसे में उन्होंने टास्क करने के लिए चार लाख रुपये कई बार में ट्रांसफर किए गए। जालसाज ने बोला कि टास्क पूरा नहीं करोगी,तो रुपये नहीं मिलेंगे। उसके बाद जालसाजों ने रुपये वापस नहीं किए गए। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...