कौशाम्बी, मई 6 -- जिला मुख्यालय की एक युवती के साथ शातिर ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया। शादी का दबाव बनाने पर आरोपी ने इनकार कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जिला मुखयलय की एक युवती की शादी वर्ष 2016 में हुई थी। शादी के बाद मामूली बात को लेकर युवती की पति से अनबन हो गई। युवती अपने बेटे के साथ जिला मुख्यालय ही में रह रही है। युवती का आरोप है कि सैनी कोतवाली के सौंरई खुर्द निवासी इंद्रकांत सोनकर पुत्र कमलाकांत सोनकर से उसकी मुलाकात हुई। इंद्रकांत सोनकर ने अपनी बातों में उसको फंसाया। शादी करने का झांसा देकर लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण किया। अब वह शादी करने के लिए कह रही तो वह इंकार कर रहा है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी इंद्रकांत सोनकर के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर...