गुड़गांव, अप्रैल 30 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। जालसाज ने युवक को टास्क पूरा कर रुपये कमाने का झांसा देकर ढ़ाई लाख रुपये की ठगी कर डाली। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना मानेसर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पटौदी निवासी आशीष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पांच अप्रैल को टेलीग्राम पर उनके पास एक लिंक आया। लिंक पर क्लिक करने पर वह एक ग्रुप में जुड़ गया। टास्क पूरा कर रुपये कमाने का झांसा दिया। उसके बाद रुपये देकर टास्क कर ज्यादा रुपये कमाने का झांसा देकर जालसाज ने पीड़ित से दो लाख 54 हजार 373 रुपये की ठगी कर डाली। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। टास्क देने के नाम पर छात्र से 70 हजार ऐंठे छात्र को लिंक भेजकर टास्क कर रुपये कमाने का झांसा देकर जालसाज ने 70 हजार रुपये की ठगी कर डाली। पुलिस ने पीड़ित की...