फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 21 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। झांसा देकर दो करोड़ रुपये की ठगी कर ली गयी। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर दो नामजद और दस अज्ञात के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। अब पुलिस पूरे मामले मे जांच करेगी। राजीव गांधी नगर मोहल्ला निवासी अमित यादव ने बंगलौर निवासी दो लोगों के अलावा कंपनी के दस अज्ञात कर्मचारी के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है। कहािक उसके मोबाइल पर कंपनी के बारे में कई योजनाओं का संदेश भेजा। फिर मैसेज आया कि अपने नीचे टीम के रूप में 60 लोगों को जोड़ना होगा और उन सभी का एक गुप बना दिया जाये। इसमें जानकारी शेयर की जाएगी। इस तरह से मुझे ग्रुप क ा कंपनी ने एडमिन बना दिया और कंपनी से प्राप्त जानकारी को ग्रुप में शेयर करने लगा। कंपनी के सदस्यों ने वायदा किया था कि सभी के द्वारा निवेश किए गए...