अंबेडकर नगर, अगस्त 3 -- सद्दरपुर। अलीगंज थाना क्षेत्र की शादी का झांसा देकर युवती से दुराचार के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के मोहल्ला मुसहां निवासी मोहम्मद दानिश पुत्र मोहम्मद अनवर एक युवती को शादी का झांसा देकर काफी समय से दुराचार करता रहा। युवती के परिजनों को जानकारी होने पर जब लोग मोहम्मद दानिश के घर गए और शादी के लिए दबाव बनाया तो दानिश ने शादी से इंकार कर दिया। शनिवार को पीड़िता के पिता ने तहरीर दी। थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...